Thursday, 21 August 2025

 


MANORANJAN KALIA

B.J.P. NATIONAL EXECUTIVE MEMBER, FORMER MINISTER PUNJAB

Date 21-8-2025

                                              PRESS NOTE

 

MANORANJAN KALIA STRONGLY CONDEMNS THE ARRESTS OF B.J.P. LEADERS IN PUNJAB AND TERMS IT AS COWARD ACT.

 

B.J.P. National Executive Member and Former Minister Punjab Mr. Manoranjan Kalia while lasing on the Aam Adami Party Government in Punjab said that it’s a coward Act for detaining the B.J.P. Leaders in Punjab and strongly condemned this act of the State Government. Mr. Kalia said that B.J.P. Leaders in Punjab had organized Camps in Rural Areas to highlight the Social Policies and Programmes of the Union Government being implemented under the stewardship of Prime Minister Mr. Narendera Modi throughout India which are lying still pending or have not been implemented in rural areas in Punjab benefitting the rural People. Mr. Kalia said that it is an Act of Nadarshai that the B.J.P. Leaders were detained while they were on a positive mode for the benefit of the Masses. He said that B.J.P. Senior Leader and Former M.P. Mr. Sushil Rinku, Former Chief Parliamentary Secretary Mr Krishan Dev Bhandari and other Leaders were detained on the directions of Aam Adami Party Government. Mr. Kalia said that these type autocratic laws are followed when there is a wave of change of Government.

Released by Ashish Chopra

मनोरंजन कालिया

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व मंत्री, पंजाब

दिनांक 21-8-2025

                               प्रेस नोट

 

मनोरंजन कालिया ने पंजाब में भाजपा नेताओं की गिरफ़्तारियों की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायराना व् नादर्शाइ फरमान बताया I

 

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व् पूर्व मंत्री, पंजाब, श्री मनोरंजन कालिया ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में भाजपा नेताओं को हिरासत में लेना एक कायराना हरकत है और उन्होंने राज्य सरकार के इस कृत्य की कड़ी शब्दों में निंदा की। श्री कालिया ने कहा कि भाजपा पंजाब के नेताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे भारत में क्रियान्वित की जा रही केंद्र सरकार की सामाजिक नीतियों और कार्यक्रमों को उजागर करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया था, जो अभी भी लंबित हैं या पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण लोगों को लाभ पहुँचाने के लिए लागू नहीं किए जा सकी हैं। श्री कालिया ने कहा कि यह नादर्शाइ फरमान है जिस कारण भाजपा नेताओं को हिरासत में लिया गया, जबकि भाजपा नेता  जनता के लाभ के लिए सकारात्मक रुख अपना रहे थे और ग्रामीण वासिओं को योयनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए जागृत कर रहे थे उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद श्री सुशील रिंकू, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव श्री कृष्ण देव भंडारी और अन्य नेताओं को आम आदमी पार्टी सरकार के निर्देश पर हिरासत में लिया गया। श्री कालिया ने कहा कि इस प्रकार के नादर्शाइ फरमान  तब लागू किये जाते हैं जब सरकार बदलने की लहर होती है।

जारी करता आशीष चोपड़ा

No comments:

Post a Comment