Thursday 30 September 2021

MANORANJAN KALIA EX-M.L.A. FORMER MINISTER PUNJAB : I from the core of my heart extend greeting to ...

MANORANJAN KALIA EX-M.L.A. FORMER MINISTER PUNJAB : I from the core of my heart extend greeting to ...: I from the core of my heart extend greeting to Hon'ble President of India Sh Ram Nath Kovind Ji on his Birthday. File Photographs in whi...




I from the core of my heart extend greeting to Hon'ble President of India Sh Ram Nath Kovind Ji on his Birthday. File Photographs in which Former Union Minister for External Affairs Late Smt Sushma Sawaraj , Senior B.J.P. Leader Mr Madan Mohan Mittal , Chairman of the National Commission for Scheduled Castes Mr Vijay Sampla are in the picture .


Manoranjan Kalia
Date 1-10-2021.

MANORANJAN KALIA EX-M.L.A. FORMER MINISTER PUNJAB : Good Morning to allof my Friends , Have a Nice D...

MANORANJAN KALIA EX-M.L.A. FORMER MINISTER PUNJAB : Good Morning to allof my Friends , Have a Nice D...: Good Morning to allof my Friends , Have a Nice Day .........." Development is an on gong process and which every Party that comes to Po...



Good Morning to allof my Friends , Have a Nice Day .........." Development is an on gong process and which every Party that comes to Power focuses on the issues of Development but it is the Masses who are the real judge who through their mandate decide your sincere dedicated efforts towards Development ".


Manoranjan Kalia
Date 1-10-2021.

Wednesday 29 September 2021

MANORANJAN KALIA EX-M.L.A. FORMER MINISTER PUNJAB :   " प्रसिद्ध आरती, *'ओम जय जगदीश हरे'* के रचयिता...

MANORANJAN KALIA EX-M.L.A. FORMER MINISTER PUNJAB :   " प्रसिद्ध आरती, *'ओम जय जगदीश हरे'* के रचयिता...:   " प्रसिद्ध आरती, *'ओम जय जगदीश हरे'* के रचयिता कौन हैं ? " यदि किसी से पूछा जाए *'ओम जय जगदीश हरे'* के रचयिता क...



 

" प्रसिद्ध आरती, *'ओम जय जगदीश हरे'* के रचयिता कौन हैं ? "

यदि किसी से पूछा जाए *'ओम जय जगदीश हरे'* के रचयिता कौन हैं ? "
इसके उत्तर में किसी ने कहा, ये आरती तो पौराणिक काल से गाई जाती है।
किसी ने इस आरती को वेदों का एक भाग बताया।
और एक ने तो ये भी कहा कि, सम्भवत: इसके रचयिता अभिनेता-निर्माता-निर्देशक मनोज कुमार हैं!
" ओम जय जगदीश हरे " आरती आज हर हिन्दू घर में गाई जाती है। इस आरती की तर्ज पर अन्य देवी देवताओं की आरतियाँ बन चुकी हैं और गाई जाती हैं।
परंतु इस मूल आरती के रचयिता के बारे में काफी कम लोगों को पता है।
*इस आरती के रचयिता थे पं. श्रद्धाराम शर्मा या श्रद्धाराम फिल्लौरी।*
*पं. श्रद्धाराम शर्मा* का जन्म *पंजाब* के जिले जालंधर में स्थित *फिल्लौर नगर* में हुआ था।
वे सनातन धर्म प्रचारक, ज्योतिषी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, संगीतज्ञ तथा हिन्दी और पंजाबी के प्रसिद्ध साहित्यकार थे।
उनका विवाह सिख महिला *महताब कौर* के साथ हुआ था। बचपन से ही उन्हें ज्योतिष और साहित्य के विषय में उनकी गहरी रूचि थी।
उन्होनें वैसे तो किसी प्रकार की शिक्षा हासिल नहीं की थी परंतु उन्होंने सात साल की उम्र तक गुरुमुखी में पढाई की और दस साल की उम्र तक वे *संस्कृत, हिन्दी, फ़ारसी भाषाओं तथा ज्योतिष* की विधा में पारंगत हो चुके थे।
उन्होने पंजाबी (गुरूमुखी) में *'सिक्खां दे राज दी विथियाँ' और 'पंजाबी बातचीत'* जैसी पुस्तकें लिखीं।
*'सिक्खां दे राज दी विथियाँ'* उनकी पहली किताब थी। इस किताब में उन्होनें सिख धर्म की स्थापना और इसकी नीतियों के बारे में बहुत सारगर्भित रूप से बताया था।
यह पुस्तक लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय साबित हुई थी और अंग्रेज सरकार ने तब होने वाली *आई.सी.एस* (जिसका भारतीय नाम अब *आई.ए.एस* हो गया है) परीक्षा के कोर्स में इस पुस्तक को शामिल किया था।
*पं. श्रद्धाराम शर्मा गुरूमुखी और पंजाबी* के अच्छे जानकार थे और उन्होनें अपनी पहली पुस्तक गुरूमुखी मे ही लिखी थी परंतु वे मानते थे कि हिन्दी के माध्यम से ही अपनी बात को अधिकाधिक लोगों तक पहुँचाया जा सकता है।
हिन्दी के जाने माने लेखक और साहित्यकार पं. रामचंद्र शुक्ल ने *पं. श्रद्धाराम शर्मा और भारतेंदु हरिश्चंद्र* को हिन्दी के पहले दो लेखकों में माना है।
उन्होनें 1877 में *भाग्यवती* नामक एक उपन्यास लिखा था जो हिन्दी में था। माना जाता है कि यह हिन्दी का *पहला* उपन्यास है।
इस उपन्यास का *प्रकाशन 1888* में हुआ था। इसके प्रकाशन से पहले ही *पं. श्रद्धाराम का निधन* हो गया परंतु उनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नी ने काफी कष्ट सहन करके भी इस उपन्यास का प्रकाशन करावाया था।
वैसे *पं. श्रद्धाराम शर्मा धार्मिक कथाओं और आख्यानों* के लिए काफी प्रसिद्ध थे.
वे महाभारत का उध्दरण देते हुए अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ जनजागरण का ऐसा वातावरण तैयार कर देते थे उनका आख्यान सुनकर प्रत्येक व्यक्ति के भीतर देशभक्ति की भावना भर जाती।
*इससे अंग्रेज सरकार की नींद उड़ने लगी और उसने 1865 में पं. श्रद्धाराम को फुल्लौरी* से निष्कासित कर दिया और आसपास के गाँवों तक में उनके प्रवेश पर पाबंदी लगा दी।
लेकिन उनके द्वारा लिखी गई किताबों का पठन विद्यालयों में हो रहा था और वह जारी रहा।
निष्कासन का उन पर कोई असर नहीं हुआ, बल्कि उनकी लोकप्रियता और बढ गई।
निष्कासन के दौरान उन्होनें कई पुस्तकें लिखीं और लोगों के सम्पर्क में रहे।
*पं. श्रद्धाराम* ने अपने व्याख्यानों से लोगों में अंग्रेज सरकार के खिलाफ क्रांति की मशाल ही नहीं जलाई बल्कि साक्षरता के लिए भी ज़बर्दस्त काम किया।
*1870 में उन्होंने एक ऐसी आरती लिखी* जो भविष्य में घर घर में गाई जानी थी। वह आरती थी- ओम जय जगदीश हरे...
पं. शर्मा जहाँ कहीं व्याख्यान देने जाते *ओम जय जगदीश हरे* की आरती गाकर सुनाते।
उनकी यह आरती लोगों के बीच लोकप्रिय होने लगी और फिर तो आज कई पीढियाँ गुजर जाने के बाद भी यह आरती गाई जाती रही है और कालजई हो गई है।
इस आरती का उपयोग प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक मनोज कुमार ने अपनी एक फिल्म 'पूरब और पश्चिम' में किया था और इसलिए कई लोग इस आरती के साथ मनोज कुमार का नाम जोड़ देते हैं।
पं. शर्मा सदैव प्रचार और आत्म प्रशंसा से दूर रहे थे। शायद यह भी एक वजह हो कि उनकी रचनाओं को चाव से पढ़ने वाले लोग भी उनके जीवन और उनके कार्यों से परिचित नहीं हैं।
*24 जून 1881 को लाहौर* में पं. श्रद्धाराम शर्मा ने आखिरी सांस ली।
ॐ जय जगदीश हरे,
स्वामी जय जगदीश हरे |
भक्त जनों के संकट,
दास जनों के संकट,
क्षण में दूर करे |
ॐ जय जगदीश हरे ||🙏
जो ध्यावे फल पावे,
दुःख विनसे मन का,
स्वामी दुःख विनसे मन का |
सुख सम्पति घर आवे,
सुख सम्पति घर आवे,
कष्ट मिटे तन का |
ॐ जय जगदीश हरे ||🙏
मात पिता तुम मेरे,
शरण गहूं किसकी,
स्वामी शरण गहूं मैं किसकी |
तुम बिन और न दूजा,
तुम बिन और न दूजा,
आस करूं मैं जिसकी |
ॐ जय जगदीश हरे ||🙏
तुम पूरण परमात्मा,
तुम अन्तर्यामी,
स्वामी तुम अन्
तर्यामी |
पारब्रह्म परमेश्वर,
पारब्रह्म परमेश्वर,
तुम सब के स्वामी |
ॐ जय जगदीश हरे ||🙏
तुम करुणा के सागर,
तुम पालनकर्ता,
स्वामी तुम पालनकर्ता |
मैं मूरख फलकामी
मैं सेवक तुम स्वामी,
कृपा करो भर्ता |
ॐ जय जगदीश हरे ||🙏
तुम हो एक अगोचर,
सबके प्राणपति,
स्वामी सबके प्राणपति |
किस विधि मिलूं दयामय,
किस विधि मिलूं दयामय,
तुमको मैं कुमति |
ॐ जय जगदीश हरे ||🙏
दीन-बन्धु दुःख-हर्ता,
ठाकुर तुम मेरे,
स्वामी रक्षक तुम मेरे |
अपने हाथ उठाओ,
अपने शरण लगाओ
द्वार पड़ा तेरे |
ॐ जय जगदीश हरे ||🙏
विषय-विकार मिटाओ,
पाप हरो देवा,
स्वमी पाप हरो देवा |
श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ,h
श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ,
सन्तन की सेवा |
*!! ॐ जय जगदीश हरे !!
Manoranjan Kalia
Date 30-9-2021.





MANORANJAN KALIA EX-M.L.A. FORMER MINISTER PUNJAB : Good Morning to allof my Friends , Have a Nice D...

MANORANJAN KALIA EX-M.L.A. FORMER MINISTER PUNJAB : Good Morning to allof my Friends , Have a Nice D...: Good Morning to allof my Friends , Have a Nice Day ......"B.J.P. Workers in Enthusimatic mood in Punjab highlighting the Social Reforms...



Good Morning to allof my Friends , Have a Nice Day ......"B.J.P. Workers in Enthusimatic mood in Punjab highlighting the Social Reforms of Narendera Modi Government to the masses at grass root level implemented in the interest of Public".


Manoranjan Kalia
Date 30-9-2021.

Tuesday 28 September 2021

MANORANJAN KALIA EX-M.L.A. FORMER MINISTER PUNJAB : Good Morning to all of my Friends , Have a Nice ...

MANORANJAN KALIA EX-M.L.A. FORMER MINISTER PUNJAB : Good Morning to all of my Friends , Have a Nice ...: Good Morning to all of my Friends , Have a Nice Day ....."Smile on your Face keeps you relaxed from prevailing Tensions and also keep y...



Good Morning to all of my Friends , Have a Nice Day ....."Smile on your Face keeps you relaxed from prevailing Tensions and also keep you Fit , Fine and Healthy ".

Manoranjan Kalia
Date 29-9-2021.

MANORANJAN KALIA EX-M.L.A. FORMER MINISTER PUNJAB :  Flagging of "Trianga Yatra "organized by Bha...

MANORANJAN KALIA EX-M.L.A. FORMER MINISTER PUNJAB :  Flagging of "Trianga Yatra "organized by Bha...:   Flagging of "Trianga Yatra "organized by Bharatiya Janata Yuva Morcha , Jalandhar City . #Mediacorner , #Manoranjankalia , #BJP4...





 Flagging of "Trianga Yatra "organized by Bharatiya Janata Yuva Morcha , Jalandhar City .

MANORANJAN KALIA EX-M.L.A. FORMER MINISTER PUNJAB : "Navjot Singh Sidhu is egoistic and eccentric pe...

MANORANJAN KALIA EX-M.L.A. FORMER MINISTER PUNJAB : "Navjot Singh Sidhu is egoistic and eccentric pe...: "Navjot Singh Sidhu is egoistic and eccentric person who has never completed his innings whether in Politics or Cricket . His resignati...



"Navjot Singh Sidhu is egoistic and eccentric person who has never completed his innings whether in Politics or Cricket . His resignation from PPCC has definitely spelt doom for Congress " ,Thank you Navjot Singh Sidhu You have done our Job .

Monday 27 September 2021

MANORANJAN KALIA EX-M.L.A. FORMER MINISTER PUNJAB : Good Morning to all of my Friends .....I from th...

MANORANJAN KALIA EX-M.L.A. FORMER MINISTER PUNJAB : Good Morning to all of my Friends .....I from th...: Good Morning to all of my Friends .....I from the core of my heart pay glowing tributes to Shaheed Bhagat Singh a great revolutionary on the...



Good Morning to all of my Friends .....I from the core of my heart pay glowing tributes to Shaheed Bhagat Singh a great revolutionary on the eve of his Birth Anniversary . Shaheed Bhagat Singh had a one vision , one dream of freeing India from the clutches of the British Empire . India’s march towards Independence is dotted with many stories of sacrifice. One such evocative tale is that of Shaheed Bhagat Singh also .


Manoranjan Kalia
Date 28-9-2021 .

Sunday 26 September 2021

MANORANJAN KALIA EX-M.L.A. FORMER MINISTER PUNJAB : Participating in the 228 th Free Ration Distribu...

MANORANJAN KALIA EX-M.L.A. FORMER MINISTER PUNJAB : Participating in the 228 th Free Ration Distribu...: Participating in the 228 th Free Ration Distribution Function organized by Jan Manas Sewa Sangathan at Shree Mahalaxmi Mandir , Jalandhar , ...



Participating in the 228 th Free Ration Distribution Function organized by Jan Manas Sewa Sangathan at Shree Mahalaxmi Mandir , Jalandhar , 35 Needy Families were distributed Free Ration .Those present were President Mr Darshan Lal Sharma, Ravinder Khurana, Dr Karuna Sagar Angrish , Varinder Sharma, Deepak Mohindru , Sanjeev Sharma Rahul Bahri , Mahesh Mukhija and other noteables were present .


Manoranjan Kalia
Date 27-9-2021 .