MANORANJAN
KALIA Former Local Govt. Industries &
Advocate Commerce Minister,
158/4,
(M)
9915578783
Date:-
22-9-2021
PRESS NOTE
Jalandhar
22-9-2021 Mr Manoranjan Kalia , Former
Minister Punjab in a Press statement said that only three months time is there
for newly Chief Minister S Charanjit Singh Channi to perform and there is a
agenda of 18 Points promises to be completed before 2022 Punjab Assembly
Elections . Thus the quick decisions are the need of the hour . Instead of
taking the decision in respect of the appointment of Chief Secretary and D.G.P.
, which is the prerogative of Chief Minister S Charanjit Singh Channi , the
newly appointed Chief Minister is leaving it to Sh Rahul Gandhi , the Congress
Leader . If Chief Minister S Charanjit Singh Channi can't take the
administrative decisions himself , it raises a question mark over the
Administrative skill of S Charanjit Singh Channi . How will he administer the
State ? How will he fulfill the 18 point
agenda of left out Poll promises before 2022 Assembly Elections ? If Sh Channi
is to look towards Sh Rahul Gandhi even for Administration , let Sh Rahul
Gandhi be made the Chief Minister of Punjab . Mr Kalia further said that top
level and other appointments and postings
of officers are to be made on merits and not on caste based .
Mr Kalia termed the putting of a Photograph showing Chief Minister S
Charanjit Singh Channi , Deputy Chief Ministers S Sukhjinder Singh Randhawa and
S Navjot Singh Sidhu President PPCC in front of charted Jet on his twitter by
Sh Sidhu and sharing the said picture by Sh Channi on his official Twitter
handle as "CHILDISH" . I
myself had been a Minister and travelled in Chopper and Jet also a number of
times on the discharge of Government duties , I never clicked and put the same
on my Face Book/Twitter .
प्रेस
नोट
जालंधर
22 सितम्बर
2021 पंजाब
के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने एक प्रेस बयान में कहा है कि नए मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी को अपना कौशल दिखाने के लिए केवल तीन महीने का समय है और 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले 18 बिंदुओं के वादों को पूरा करने का एजेंडा है। इस प्रकार तुरन्त निर्णय लेने समय की मांग है। मुख्य सचिव एवं डी.जी.पी. की नियुक्तिआं जो मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी का विशेषाधिकार है, नव नियुक्त मुख्यमंत्री इसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर छोड़ रहे हैं। यदि मुख्यमंत्री एस चरणजीत सिंह चन्नी स्वयं प्रशासनिक निर्णय नहीं ले सकते हैं, तो यह सरदार चरणजीत सिंह चन्नी के प्रशासनिक कौशल पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। वह राज्य का प्रशासन कैसे करेंगे ? वह 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी वादों के 18 सूत्री एजेंडे को कैसे पूरा करेंगे? श्री राहुल गांधी को पंजाब का मुख्यमंत्री कयों नहीं बना दिया जाता । श्री कालिया ने आगे कहा कि अधिकारियों की शीर्ष स्तर और अन्य नियुक्तियां और पदस्थापना योग्यता के आधार पर होनी चाहिए न कि जाति के आधार पर.
श्री कालिया ने कहा की मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी, उपमुख्यमंत्री सरदार सुखजिंदर सिंह रंधावा और सरदार नवजोत सिंह सिद्धू अध्यक्ष पीपीसीसी द्वारा चार्टेड जेट के सामने खड़े हो कर खिंचवाई तस्वीर को श्री सिद्धू ने अपने ट्विटर पर डाली और श्री चन्नी ने उक्त तस्वीर को अपने आधिकारिक ट्विटर पर सांझी की है । यह कितनी बचकानी बात हैI मैं खुद मंत्री रह चुका हूं और सरकारी कर्तव्यों के निर्वहन पर कई बार चॉपर और जेट में भी यात्रा करता रहा हूं, मैंने कभी भी ऐसे क्लिक नहीं किया और न ही इसे अपने फेसबुक / ट्विटर पर डाला था ।
Manoranjan
Kalia
Released by Ashish Chopra
.
No comments:
Post a Comment