I from the core of my Heart  welcome the decision of Modi Government of  scraping  Article 370  of The Indian Constitution  and thereby bifurcating the state of Jammu & Kashmir into Ladakh  as Union Territory without legislature  and Jammu & Kashmir as  Union Territory with Legislature. After 72 years of Independence,  The dream of Dr. Shyama Parsad Mukherjee has been realized in regard to making India as One Nation with One Constitution, One Premier and One Flag. Its  sole credit goes Sh. Narender Modi, The Prime Minister Of India. Sh. Narender Modi The Prime Minster Of India has scripted the history by integrating the State of  Jammu & Kashmir with India in Toto.                                             Thus  "Modi Hai Tou Mumkin Hai ".
 मैं मोदी सरकार के निर्णेय का स्वागत करता हूँ जिस में भारत के सविधान की धारा 370 को निरस्त किया है और जम्मू कश्मीर प्रदेश को दो हिस्सों में बाँट दिया है ....... 1.  लद्दाक   को बिना विधान सभा के यूनियन टेरिटरी बनाया है और जम्मू काश्मीर को विधान सभा वाली यूनियन टेरिटरी बनाया है . आजादी के 72  साल  बाद , शहीद डॉक्टर शयामा प्रसाद मुख़र्जी का " एक देश , एक सविधान , एक प्रधान, और एक निशान का सपना पूर्ण हुआ है इस का श्रेय प्रधान मंत्री श्री नरेंदर मोदी को जाता है जिन्होंने जम्मू  काश्मीर प्रदेश का भारत में पूर्ण विलेय कर के इतिहास  की रचना  की है . इस तरह से हम का सकते है की " मोदी है तो मुमकिन है"

 
No comments:
Post a Comment