यह समारक,  जिसका नाम
"एकता स्थल" है,   उस माधोपुर पुल्ल के बिलकुल समीप है जहा से डाक्टर श्यामा प्रशाद मुख़र्जी 11 मई 1953  को चल कर गए I दिल्ली के
प्रसिद्ध शिल्प्कार श्री राम सुतार ने "एकता स्थल" पर स्थित डाक्टर श्यामा प्रशाद मुख़र्जी की सजीव सी दिखने वाली 18  फुट ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया I  इस समारक में एक फोटो गैलरी है जिसमे डाक्टर मुख़र्जी के जीवन सम्बंधित दुर्लभ  फ़ोटोये  लगी हुई है I  इस समारक "एकता स्थल" को बनाने में 6  महीने का समय लगा I  एकता सथल को  20  मार्च 2010  को आदरणीय
श्री मोहन भागवत जी, सरसंघचालक , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कर कमलों से,  श्री लाल कृष्ण आडवाणी
 जी, पूर्व उप प्रधानमंत्री तथा उस वक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा श्री नितिन गडकरी जी की उपस्थिति में, राष्ट्र को समर्पित किया गया I  उस वक्त एक रैली भी  हुई जिसमे लाखों की संख्या में लोक पहुंचे I  आज डाक्टर मुख़र्जी के जनम दिवस पर उनको मेरा शत: शत: नमन I




 
No comments:
Post a Comment