Monday, 24 June 2024



सुप्रभात मित्रो , आप का आज का दिन मंगलमय हो... आज 25 जून है , 49 साल पूर्व 1975 में 25 - 26 जून रात को तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गाँधी ने इमरजेंसी लगा कर लोकतंत्र की हत्या की थी I भारत के लोकतंत्र के इतिहास में यह काला दिवस है I भारत के सभी विपक्ष के नेताओं को जेल में कैद कर लिया था I यह इमरजेंसी 19 महीने रही I कहते है कि हरेक बुराई में अच्छाई भी होती है I कैद करने से सभी विपक्षी पार्टियों के नेता एक हो गए और मिलकर जनता पार्टी बनाई I 1977 चुनाव में केंद्र में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार सत्ता में आयी जिसका नेतृत्व स्वर्गीय श्री मुरारजी देसाई ने बतौर प्रधानमंत्री किया I अगर इमरजेंसी ना लगती तो शायद केंद्र में गैर कांग्रेसी सरकारे बनने में और समय लगता I इससे यह भी साबित होता है की भारत की जनता लोकतंत्र पसंद है और लोकतंत्र की जड़े भारत में बहुत मज़बूत है I

मेरे पिताश्री स्वर्गीय मनमोहन कालिया जी को 26 जून 1975की सुबहे तक़रीबन 4-5 वजे पुलिस ने घर कि दीवार फांद कर ग्रिफ्तार किया और वह 19 महीने फ़िरोज़पुर सेंट्रल जेल में रहे , वही उन्होने पंजाबी पड़नी-लिखनी सीखी और श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी का सहज पाठ किया जिसकी अरदास फ़िरोज़पुर सेंट्रल जेल में ग्रिफ्तार स्वर्गीय सरदार गुरचरण सिंह टौहरा, अध्यक्ष शरोमणि गुरुदवारा प्रबंधक कमेटी ने की I पिताश्री स्वर्गीय मनमोहन कालिया 26 जनवरी 1977 में रिहा हुए और ट्रेन द्वारा जालंधर पहुंचे I नीचे दर्शाई गई फोटो जालंधर रेलवे स्टेशन पर उसी समय की है I हो सकता है आप के रिश्तेदार या प्रचित इस फोटो में हो, बताने का कष्ट करे I

Manoranjan Kalia
Date 25-6-2024.

No comments:

Post a Comment