सुप्रभात मित्रो , आप का आज का दिन मंगलमय हो... आज 25 जून है I 47 साल पूर्व 1975 में 25 - 26 जून रात को तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गाँधी ने इमरजेंसी लगा कर लोकतंत्र की हत्या की थी I भारत के लोकतंत्र के इतिहास में यह काला दिवस है I भारत के सभी विपक्ष के नेताओं को जेल में कैद कर लिया था I यह इमरजेंसी 19 महीने रही I कहते है कि हरेक बुराई में अच्छाई भी होती है I कैद करने से सभी विपक्षी पार्टियों के नेता एक हो गए और मिलकर जनता पार्टी बनाई I 1977 चुनाव में केंद्र में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार सत्ता में आयी जिसका नेतृत्व स्वर्गीय श्री मुरारजी देसाई ने बतौर प्रधानमंत्री किया I अगर इमरजेंसी ना लगती तो शायद केंद्र में गैर कांग्रेसी सरकारे बनने में और समय लगता I इससे यह भी साबित होता है की भारत की जनता लोकतंत्र पसंद है और लोकतंत्र की जड़े भारत में बहुत मज़बूत है I
 bjp4india
 bjp4india  PMO India J.P.Nadda Amit Shah प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी समर्थक Nitin Gadkari Meenakshi Lekhi Hardeep Singh Puri Gajendra Singh Shekhawat Friends of RSS Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) Friends of RSS BJP Punjab Sushil Sharma BJP Jalandhar
 PMO India J.P.Nadda Amit Shah प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी समर्थक Nitin Gadkari Meenakshi Lekhi Hardeep Singh Puri Gajendra Singh Shekhawat Friends of RSS Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) Friends of RSS BJP Punjab Sushil Sharma BJP Jalandhar 
No comments:
Post a Comment