#Mediacorner,#Manoranjankalia,#BJP4India,#BJP4Punjab
आज श्री कृष्ण जन्म अष्टमी है आप सब को बहुत बहुत बधाई , जब भाद्रपद के शुक्लपक्ष की अष्टमी तिथि में आधी रात यानि 12 बजे रोहणी नक्षत्र हो इसी के साथ सूर्य सिंह राशि में हो और चन्द्रमा वृष राशि में हो तो श्री कृष्ण जयंती का योग बनता है आज 02 सितम्बर रात 8 बज कर 48 मिनट पर अष्टमी तिथि लग रही है और 3 सितम्बर को अष्टमी तिथि 7 बज कर 19 मिनट पर समाप्त होगी वही रोहणी नक्षत्र का प्रारम्भ 2 सितम्बर को रात 8 बज कर 48 मिनट से होगा और 3 सितम्बर के रात 8 बज कर 08 मिनट पर रोहणी नक्षत्र समाप्त होगा इस लिहाज से श्री कृष्ण जन्माष्टमी आज है तथा नन्द उत्सव कल है भगवन श्री कृष्ण ने अपने जीवन का पल पल समाज को बांटा है जिस माँ ने जन्म दिया उस ने पाला नहीं जन्म देने वाली माता का नाम देवकी था कहलाये यशोदानन्दन , पिता वासुदेव थे कहलाये नन्दलाल , और गीता का ज्ञान किसी धार्मिक सथल पर नहीं दिया परन्तु रण्क्षेतर में दिया जब विपरीत परस्थतियों हो तो मनुष्य को किस तरह से मानसिक संतुलन बरक़रार रखना चाहिए यही गीता का ज्ञान है. भगवन कृष्ण की कृपा आप सब पर बनी रहे यही मंगलकामना करता हूँ .
No comments:
Post a Comment